Wednesday, August 8, 2018

तुम हीं हो सब कुछ...



Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

तुम हीं हो सब कुछ,
तुमसे ही हैं आशायें आपार,
तुम हीं हो सृष्टि का आधार I

तुम हीं हो प्रश्न, तुम हीं हो उत्तर,
तुम हीं हो सूक्ष्म,तुम हीं हो वृहतरI

तुम हीं हो रात और दिन निरंतर,
तुम हीं हो धूप और छाओं का अंतर I

तुम हीं हो गीता का मूल सार,
तुम हीं हो राधा का अप्रतिम इंतेज़ार I

तुम हीं हो मुरली की मधुर बयार,
तुम हीं हो साँसों का सतत श्रृंगार I

तुम हीं हो नभ में चंद्र और दिनकर,
तुम हीं हो बीज में अंकुर तत्पर I

तुम हीं हो स्वर,तुम हीं हो अक्षर,
तुम हीं हो भगवन,तुम हीं हो ईश्वरI

फिर तुम क्यूँ हो खड़े निरूतर?
फिर तुम क्यूँ हो नीरव पत्त्थर?

###

नीरव: मौन,चुप, शांत, मूक



2 comments: