Thursday, August 23, 2018

मैने हीं तरु को काटा था...



Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

मैने हीं तरु को काटा था,
मैने हीं सरि को पाटा था I

पर उसका कारण जीवन था,
उसका कारण क्षुधा का पोषण था I

मैं अज्ञानी भूल गया,
अपने लोभ में झूल गया,
के प्रकृति ही निर्माता है,
के प्रकृति ही विधाता है I

अब जब अंबर ने मुझको कोसा है,
बस तुझ पे हीं मेरा भरोसा है I

दे दिनकर को आज्ञा,
ले सोख वो बहता प्रलय,
दे वापस मेरा हँसता निलय I

मानता हूँ मेरी ग़लती है,
जो प्रकृति मुझसे रूठी है I

पर मैं भी तो हूँ अंश तेरा,
रोक ले ये विध्वंस तेरा I

इस बार ये बेड़ा पार कर,
इस बार तो उद्धार कर I

मैं भी करता हूँ ये प्राण,
दूँगा तरु नदिया को नया जीवन,
दूँगा द्रुम दरिया को नया आँगन I

###





4 comments: