सुनो एक कहानी
सुनाते हैं,
कुछ आँखों का पानी सुनाते हैं,
कुछ दुनिया ये फानी सुनाते हैं I
कुछ आदम हौआ की जवानी सुनाते हैं,
कुछ उनके औलादों की बिखरी ज़िंदगानी सुनाते हैं I
कुछ युद्ध की वीरानी सुनाते हैं ,
कुछ बुद्ध की ज़ुबानी सुनाते हैं I
कुछ राधा रूमानी सुनाते हैं,
कुछ मीरा दीवानी सुनाते हैं I
कुछ बीती डगर सुहानी सुनाते हैं,
कुछ आती सहर रूहानी सुनाते हैं,
कुछ आँखों का पानी सुनाते हैं,
कुछ दुनिया ये फानी सुनाते हैं I
कुछ आदम हौआ की जवानी सुनाते हैं,
कुछ उनके औलादों की बिखरी ज़िंदगानी सुनाते हैं I
कुछ युद्ध की वीरानी सुनाते हैं ,
कुछ बुद्ध की ज़ुबानी सुनाते हैं I
कुछ राधा रूमानी सुनाते हैं,
कुछ मीरा दीवानी सुनाते हैं I
कुछ बीती डगर सुहानी सुनाते हैं,
कुछ आती सहर रूहानी सुनाते हैं,
सुनो एक कहानी
सुनाते हैं...
###
Wow !!!!! Beautiful write up and presentation, specially loved the 3rd stanza.
ReplyDeleteThanks Jyotirmoy for appreciation of the post.
ReplyDelete