Monday, September 30, 2019

सुनो एक कहानी सुनाते हैं...



Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

सुनो एक कहानी सुनाते हैं,
कुछ आँखों का पानी सुनाते
हैं,
कुछ दुनिया ये फानी सुनाते
हैं I

कुछ आदम हौआ की जवानी
सुनाते हैं,
कुछ उनके औलादों की बिखरी ज़िंदगानी
सुनाते हैं I

कुछ युद्ध की वीरानी सुनाते हैं ,
कुछ बुद्ध की ज़ुबानी सुनाते हैं I

कुछ राधा रूमानी सुनाते हैं,
कुछ मीरा दीवानी सुनाते हैं I

कुछ बीती डगर सुहानी सुनाते हैं,
कुछ आती सहर रूहानी सुनाते हैं,
सुनो एक कहानी सुनाते हैं...
###


Thursday, September 26, 2019

चलो इस नही को हीं हां करते हैं...



Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

चलो इस नहीं को हीं हां करते हैं,
जो थोड़ा है... उसी को जहाँ कहते हैं I

माना उनके पास तारे हैं,
लेकिन चलो हम अंगरों 
से हीं निबाह करते हैं
###

Monday, September 23, 2019

किसी को क्या मालूम...




Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

किसी को क्या मालूम,
हम आँखों में क्या छुपाए बैठे हैं ?

उससे बिछूड़ने का गम, उसकी यादों का शबनम,
और टूटे ख्वाबों के कुछ शीशे गड़ाए बैठे हैं I

किसी को क्या मालूम,
हम आँखों में क्या छुपाए बैठे हैं ?

वो जागती रातों की नींद, वो बिखरी उम्मीद,
और कुछ मुर्दा एहसासों की प्रीत छुपाए बैठे हैं I

किसी को क्या मालूम,
हम आँखों में क्या छुपाए बैठे हैं ?

वो गुज़री हुई हर बात, किस्मत की रूठी रात
और डाँवाडोल अपनी औकात छुपाए बैठे हैं

किसी को क्या मालूम,
हम आँखों में क्या छुपाए बैठे हैं ?
  ###

Friday, September 13, 2019

तेरा चेहरा... मेरा चेहरा !



Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

चित्र शीर्षक : वी द थ्री सिस्टर्स
चित्र साभार : श्रीमती सुचेता प्रियाबादिनी का फेसबुक पन्ना

चित्र अधिकार : सुचेता प्रियाबादिनी 


तेरा चेहरा... मेरा चेहरा,
इन चेहरों पे छपता मिटता,
एहसासों के क़िस्सों का ककहरा I

तेरा चेहरा... मेरा चेहरा,
इस चेहरों में लुकता छुपता,
आयुष के अंकों का फेरा I

तेरा चेहरा... मेरा चेहरा,
इन चेहरों में मिलता मुस्काता,
मेरे तेरे अंतस का डेरा I

तेरा चेहरा... मेरा चेहरा,
इन चेहरों में हँसता बसता,
पुरखों के आशीषों का पहरा I
###

आयुष: उम्र
अंतस : मन

पश्चलिपि: यह रचना श्रीमती सुचेता प्रियाबादिनी के चित्रकारी "वी द थ्री सिस्टर्स " से प्रेरित है I

Saturday, September 7, 2019

महत्व प्रयास का भी है...



Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers





महत्व प्रयास का भी है,
महत्व अभ्यास का भी है I

महत्व यात्रा का भी है,
महत्व रास्ता का भी है I

महत्व केवल मंज़िल चूमने का हीं नही
बल्कि
महत्व मज़िल के करीब तक घूमने का भी है I


###


पश्चलिपि : ये कविता चंद्रयान 2 के पूरे समूह को समर्पित है !

Tuesday, September 3, 2019

हमने भगवान का ...




Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

हमने भगवान का
दो रूप देखा है
तपता सूरज
 और
गीला धूप देखा है I

Monday, September 2, 2019

एक लम्हा जैसे बरसों...





Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

एक लम्हा जैसे बरसों
के जाल में रुका रुका सा है I 

एक सपना जैसे क़िस्सों के
रूमाल में ढँका ढँका सा है I

एक चंद्र जैसे हिस्सों
के ख्याल में फँसा फँसा सा है I

एक सूरज जैसे किस्मत
के अयाल में धंसा धंसा सा है I