हर पार लड़ाई है,
इस पार भी उस पार भी I
जूझना, लड़ना, हारना,
एक सच्चाई है,
इस पार भी उस पार भी I
तुमसे बड़ा मैं, मुझसे छोटे तुम,
हर पार यही ढिढ़ाई है,
इस पार भी उस पार भी I
बेईमान,बेनाम,बेज़ार ,
हर पार है ये बाजार,
इस पार भी उस पार भी I
लूटता घर,उजड़ता शहर,
हर पार है यही मंज़र,
इस पार भी उस पार भी I
अर्श का अरमान, फर्श का असरार,
हर पार है ये अस्फ़ार,
इस पार भी उस पार भी I
###
असरार: भेद
अस्फ़ार: यात्रायें
waah bahut khoob
ReplyDeleteAabhaar aur Dhanyawad Pushpendra Jee
ReplyDelete