Showing posts with label Lufthansa #TheBlindList #SayYesToTheWorld. Show all posts
Showing posts with label Lufthansa #TheBlindList #SayYesToTheWorld. Show all posts

Monday, October 8, 2018

हाँ मैं मिलना चाहता हूँ...






Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers




हाँ मैं मिलना चाहता हूँ,
उस सूरज से जो सागर, 
के गोदी का बच्चा है,
जो दुनिया के पहले,
इंसान सा सच्चा है I

हाँ मैं मिलना चाहता हूँ, 
बरफ के उस चादर से, 
जिसने छुपाया है,
मानव मूल का रहस्य,
बड़े आदर से I

हाँ मैं मिलना चाहता हूँ, 
तारों के उस मेले से,
जो ले जाता है दूर,
मुझे ज़िंदगी के झमेले से I

हाँ मैं मिलना चाहता हूँ,
सेब, अंगूर की उस हरियाली से,
जो मिलवाता है हर रोज़,
दुनिया को उसकी दीवाली से I

हाँ मैं मिलना चाहता हूँ,
कैलाश के उन शिखरों से,
जिसकी बयार ने बातें की थी,
शिव के  कुन्तल निकरो से I


#TheBlindList   #SayYesToTheWorld
 

कुन्तल : केश, बाल

निकर : झुंड, समूह