देख लिया तेरा
बाजार ,
देख लिया तेरा
ब्योपार ,
देख लिया तेरा
संसार ,
देख लिया तेरा
आर पार I
देख लिया वो
कंठी माला ,
देख लिया रामनामी
दुशाला,
देख लिया वो
गज मतवाला ,
देख लिया वो
अमृत प्याला I
देख लिया वो
सूरज चंदा ,
देख लिया वो
जमुना गंगा I
देख लिया वो
रोती आँखें ,
देख लिया वो
सोती सांसें I
देख लिया वो
अम्बर वाला ,
देख लिया वो
नंबर वाला I
देख लिया वो
थका नगीना ,
देख लिया वो
बिका पसीना I
देख लिया वो
अटकी सांसें ,
देख लिया वो
ठिठकी आसें I
देख लिया वो
समय का पहिया,
देख लिया वो
जीवन नैया I
###
###
You really teach life
ReplyDeleteThanx Voices for your encouraging comment
Delete