Saturday, December 27, 2025

माथे पे ले के उम्मीद का पसीना...

 माथे  पे  ले के  उम्मीद का पसीना ,

मुक़द्दर के अंगारे से भिड़ना है I 


आँखों में ले के सावन का महीना ,

बादलों के तैयारे से भिड़ना है I 


दिल में जला के आग रखना है,

मंज़िल को आँखों के पास रखना है I 


मुश्किलें आएं तो आएं ,

पर सफर में उसके होने का एहसास रखना है I

###


Thursday, January 16, 2025

और किस्मत एक तरफ...

 


सब कुछ एक तरफ ,

और किस्मत एक तरफ I 


मेहनत, हिम्मत, जुगत एक तरफ,

और किस्मत एक तरफ I 


प्रार्थना,दुआ,मन्नत एक तरफ,

और किस्मत एक तरफ I 


ख्वाहिशें,सपनें,चाहत एक तरफ ,

और किस्मत एक तरफ I 


रुपया, पैसा, दौलत एक तरफ ,

और किस्मत एक तरफ I


हमनवा, हमनशीं , मोहब्बत एक तरफ,

और  किस्मत एक तरफ I 

###