Sunday, December 29, 2019

पर ना जाने क्यूँ ?



Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

मैने सब कुछ 
सही किया
पर ना जाने क्यूँ 
सब ग़लत हो गया ?

मैने सपनों को
अमृत अमृत सींचा
पर ना जाने क्यूँ
सब मृत हो गया ?

मैने अरमानों को
परबत परबत पाला
पर ना जाने क्यूँ 
सब गर्त हो गया ?
###

Tuesday, December 3, 2019

ये ज़िंदगी है...




Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

कभी आँखों से तूफान बन के
बरसती है,
कभी साँसों में आग बन के
पिघलती है,
कभी हृदय में दर्द का ज्वार बन के
उमड़ती है,

ये ज़िंदगी है...
सबसे एक बार ज़रूर मिलती है I
###