probinglife
Tuesday, July 9, 2019
तू क्या है ऐ ज़िन्दगी
तू क्या है ऐ ज़िन्दगी ,
जो मारती भी है ,
और ज़िंदा भी रखती है ?
तू क्या है ऐ ज़िन्दगी,
जो जगाती भी है,
और उनींदा भी रखती है ?
तू क्या है ऐ ज़िन्दगी ,
जो डुबोती भी है ,
और परिंदा भी रखती है ?
###
Friday, July 5, 2019
हमने देखा है...
हमने देखा है,
के जितना भी मिलते हैं,
लोगों से ...उतना हीं बदनाम होते हैं I
हमने जब भी ख्वाइश,
की कुछ नाम की,
उतना हीं... गुमनाम होते हैंI
###
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)